शहर की अनंतपुरा थाना पुलिस ने नशे की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 5 किलो 230 ग्राम गांजा बरामद किया है। दोनों आरोपी झालावाड़ जिले के रहने वाले है। जो बाइक से गांजा की सप्लाई के लिए कोटा की तरफ आ रहे थे। गश्त के दौरान पुलिस की टीम ने आरोपियों को रूकवाकर पूछताछ की। उनके पास से मादक पदार्थ गांजा बरामद किया। अनंतपुरा थाना सीआई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सिटी एसपी के निर्देश पर शहर में नशीले पदार्थो की बिक्री,भंडारण,परिवहन की रोकथाम के लिए अभियान चला रखा है। 4 नवंबर गश्त के दौरान टीम ने बाइक सवार दो युवकों को रूकवाया। पूछताछ में एक नए अपना नाम श्यामलाल उर्फ भूरिया(40) निवासी तीन टापरी, ग्राम लुहारिया देह थाना झालरापाटन व दूसरे ने श्यानलाल (45)निवासी लुहारिया देह, थाना झालरापाटन जिला झालावाड़ बताया। दोनों आरोपियों के पास से 5 किलो 230 ग्राम गांजा बरामद किया। साथ ही बाइक जब्त की है। आरोपियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। आरोपियों से गांजा खरीद फरोख्त के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।