78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्था के द्वारा झंडारोहण का कार्यक्रम रिद्धि सिद्धि पार्क रंगबाड़ी योजना में आयोजित किया गया न्यू रक्तदान महादान ग्रुप सेवा संस्थान के अध्यक्ष चेतन पांडे ने बताया कि झंडारोहण भूतपूर्व सैनिक केशव सिंह के द्वारा किया गया बरसात होने के बावजूद भी संस्था सदस्यों एवं स्थानीय निवासियों का देशप्रेम के प्रति जोश और जुनून देखने लायक़ था! इस दौरान चेतन पाण्डेय, ईशू दुबे, राजकुमार नागर, पुनीत शर्मा, जयप्रकाश सेन, लेखराज महावर, दिवाकर प्रसाद शर्मा, तेज कुमार जैन एवं स्थानीय निवासीगण मौजूद रहे!