बूंदी । कजली तीज मेला महोत्सव 2024 के लिए स्वास्थ्य शासन विभाग निदेशक एवं संयुक्त सचिव सुरेश कुमार ओला ने नगर पालिका अधिनियम की प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पूर्व विधायक अशोक डोगरा, जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल , शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी की अनुशंसा पर मानस जैन को तीज मेला समिति का संयोजक नियुक्त किया । मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि समिति के लिए 11 सदस्य भी मनोनीत किए गए । जिसमें सदस्य सचिव आयुक्त , सदस्य पार्षद ओम जांगिड़ ,कमलेश रेगर, बालकिशन सोनी, मीना कुमारी सैनी ,मला भूटानी ,मोइनुद्दीन ,सविता शर्मा ,भंवर कंवर, मोनिका शेरगढ़िया ,अंकित बुलीवाल को सदस्य मनोनीत किया है ।