नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। मार्क चैपमैन (104*) और जेम्‍स नीशम (45*) की तूफानी पारियों की बदौलत न्‍यूजीलैंड ने सोमवार को पाकिस्‍तान को पांचवें व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 गेंदें शेष रहते हुए 6 विकेट से हरा दिया।रावलविंडी में खेले गए मैच में पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 193/5 का स्‍कोर बनाया। जवाब में न्‍यूजीलैंड ने 19.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। इस जीत के साथ ही न्‍यूजीलैंड ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की। याद दिला दें कि सीरीज का चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच ओलावृष्टि के कारण रद्द हो गया था।

मार्क चैपमैन का तूफानी शतक

194 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी न्‍यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। शाहीन अफरीदी ने पारी की पहली ही गेंद पर कीवी कप्‍तान टॉम लैथम को शादाब खान के हाथों कैच आउट करा दिया। पांचवीं गेंद पर अफरीदी ने विल यंग (4) को विकेटकीपर मोहम्‍मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराकर न्‍यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया।

चाड बोव्‍स (19) और डैरिल मिचेल (15) ने तीसरे विकेट के लिए 22 रन जोड़े। इमाद वसीम ने बोव्‍स को क्‍लीन बोल्‍ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। यहां से मार्क चैपमैन ने क्रीज संभाली और पाकिस्‍तानी गेंदबाजों की खबर लेना शुरू की। उन्‍होंने मिचेल के साथ चौथे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। इमाद वसीम ने मिचेल को हैरिस रउफ के हाथों कैच आउट कराकर कीवी टीम को बैकफुट पर धकेलने का प्रयास किया।

मैच विजयी साझदारी

यहां से मार्क चैपमैन को जिमी नीशम (45*) का साथ मिला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 121 रन की अविजित साझेदारी करके न्‍यूजीलैंड को जीत दिलाई। चैपमैन और नीशम की पारी देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि पाकिस्‍तान के गेंदबाजी आक्रमण से जरा भी खतरा है। दोनों ने मैदान के चारों कोनों में शॉट लगाए और चार गेंद पहले ही न्‍यूजीलैंड की जीत पर मुहर लगाई।

चैपमैन ने केवल 57 गेंदों में 11 चौके और चार छक्‍के की मदद से अपना शतक पूरा किया। वहीं नीशम ने 25 गेंदों में चार चौके और दो छक्‍के की मदद से नाबाद 45 रन बनाए। पाकिस्‍तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और इमाद वसीम को दो-दो विकेट मिले।

रिजवान की उम्‍दा पारी

न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्‍तान को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कप्‍तान बाबर आजम (19) और मोहम्‍मद रिजवान (98) ने 51 रन की साझेदारी करके टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। ब्‍लेयर टिकनर ने बाजम को यंग के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। यहां न्‍यूजीलैंड ने जोरदार वापसी की। टिकनर ने मोहम्‍मद हैरिस को खाता भी नहीं खोलने दिया और सोढ़ी के हाथों कैच आउट कराया।

इसके बाद सोढ़ी ने साएम अय्यूब का अपनी ही गेंद पर कैच लपका। अय्यूब भी खाता नहीं खोल सके। फिर रिजवान ने इफ्तिखार अहमद (36) के साथ मिलकर पाकिस्‍तान की पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 71 रन जोड़े। टिकनर ने अहमद को रवींद्र के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। फिर रिजवान ने इमाद वसीम (31) के साथ पांचवें विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी करके पाकिस्‍तान को विशाल स्‍कोर तक पहुंचाया।

इमाद वसीम रन आउट हुए। मोहम्‍मद रिजवान ने 62 गेंदों में सात चौके और चार छक्‍के की मदद से नाबाद 98 रन बनाए। न्‍यूजीलैंड की तरफ से ब्‍लेयर टिकनर ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट झटके। ईश सोढ़ी के खाते में एक विकेट आया।