राजस्थान में नौकरशाहों की तबादला सूची को लेकर भले ही प्रशासनिक गलियारों में इंतजार हो रहा हो, लेकिन इस कवायद पर फिलहाल ब्रेक लगता दिख रहा है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मंत्रियों और सत्ताधारी दल के विधायकों की डिजायर के चलते सरकार अब नए सिरे से तबादला सूची पर मंथन कर रही है। बताया जा रहा है कि सरकार इस माह के अंत में आईएएस-आईपीएस की बड़ी तबादला सूची जारी कर सकती है। चर्चा है कि तबादला सूची को लेकर पहले होमवर्क कर लिया गया था, लेकिन मंत्री-विधायकों की पसंद को देखते हुए फिर से नामों पर मंथन होना बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि ज्यादातर मंत्री अपने विभागों में पसंद के अधिकारी चाहते हैं। चर्चा है कि कई मंत्रियों की अपने विभागों के उच्चाधिकारियों से पटरी नहीं बैठ रही। वहीं सत्ताधारी पार्टी के विधायक भी जिलों में पसंद के एसपी और कलक्टर चाहते हैं। कई विधायकों ने मुख्यमंत्री को अधिकारियों के नाम भी दिए हैं। विधानसभा सत्र के दौरान भी विधायकों ने मुख्यमंत्री के समक्ष पूर्ववर्ती सरकार के समय से तैनात कलक्टर और एसपी का मामला उठाया था और उनके स्थान पर अन्य अधिकारियों को लगाने की मांग की थी। दरअसल आगामी दिनों में 6 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने हैं, ऐसे में सरकार भाजपा विधायकों को नाराज नहीं करना चाहती।