बूंदी। राजस्थान सरकार ने जल संग्रह व सिंचाई के लिए पहाड़ों के मध्य इन्द्राणी बांध बनवाया गया है। इस बांध से बहुत से क्षैत्र में सिंचाई का कार्य किया जाता है। यह इन्द्राणी बांध इन्द्रगढ़ जिला बूंदी के नाम से जाना जाता है। इस बांध का भराव पूर्ण होने पर वेस्टवेयर से पानी तलवास -इन्द्रगढ मेगाहाइवे से जोड़ने वाली सड़क को क्रास करता हुआ बहता है। पानी के बहाव से सड़क मार्ग प्रभावित होता है।  तलवास ग्राम पंचायत बूंदी जिले की सर्वाधिक लम्बाई वाली ग्राम पंचायत है। पंचायत क्षैत्र दो पहाड़ों के मध्य बसा हुआ है। तलवास से इन्द्रगढ़ मेगाहाइवे तक सड़क निकली हुई है। इस सड़क मार्ग से ही आवागमन का एक मात्र सड़क मार्ग है। ग्राम पंचायत क्षैत्र के अन्तिम गांवों का सीधा सम्पर्क इन्द्रगढ़ व लाखेरी से रहता है। शिक्षा, चिकित्सा,कृषि, जिला मुख्यालय तक पहुंच, राजस्व कार्य, फसल बिक्री, पशुपालन सहित समस्त कार्य के लिए इन गांवों का इस सड़क से आना जाना होता है। वर्षाकाल में आवागमन पानी बहाव के कारण प्रभावित होता है। इस क्षैत्र की जनता अपनी समस्याओं से समय समय पर जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाते रहे हैं लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं होने से क्षैत्र की जनता में जनप्रतिनिधियों व सरकार के प्रति आक्रोश है। तलवास ग्राम पंचायत क्षैत्र निवासी मूलचंद शर्मा ने दीया कुमारी उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री को क्षैत्र की समस्या के समाधान हेतु पत्र भिजवा कर सार्वजनिक निर्माण विभाग से वास्तविकता की रिपोर्ट मंगवाकर रिपोर्ट के आधार पर सड़क मार्ग पर पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर आम जन को राहत प्रदान करवाने की मांग की है।