बून्दी। जिले मे पिछले 24 घंटे मे 7 एमएम बारिश दर्ज की गई है इसके साथ की जिले मे वर्षा का औसत 797 एमएम हो गया है। वही जिले के हिण्डोली क्षेत्र की लाइफलाइन कहे जाने वाले गौठडा बांध पर भी एक फीट की चादर चल गई है इससे नदी मे पानी की आवक शुरू हो गई है वही हिण्डोली क्षेत्र के रोनीजा व नैनवा क्षेत्र के माछली मे भी चादर चलने लगी है। इस मानसून मे हुई बारिश के बाद अब जिले के 16 बांधो पर चादर चल गई है। तालेडा क्षेत्र मे स्थित हाडौती का गोवा कहे जाने वाले बरधा बांध क्षेत्र मे गत 26 जुलाई से व चांदा का तालाब मे 1 अगस्त से ही चादर चल रही है।
जिले की वाटर रिसोर्स डिवीजन के फल्ड कंन्ट्रोल रूम के अनुसार बूंदी का गौठडा, माछली, रोनीजा, चाकन, भीमलत, पाईबालापुरा, बडानयागांव, इन्द्राणी, बसोली, बटावदी, मोतीपुरा, नारायणपुरा, सथूर माताजी, अभयपुरा बांध पर चादर चलने लगी है पर जिले के बडे बांध, गुढा, गरडदा अभी भी तीन से चार फिट खाली है। नैनवां क्षेत्र के दुगारी बांध मे तो अभी 5 फीट पानी की आवक हुई है जबकि बांध की भराव क्षमता 10 फीट है। वही बूंदी जिला मुख्यालय पर 797 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बूंदी तहसील मे 717, हिण्डोली मे 688, तालेडा मे 501, नैनवा तहसील मे 827, केपाटन तहसील मे 680, इन्द्रगढ तहसील मे 389, बरधा डेम क्षेत्र मे 418, गुढा डेम मे 688, चांदा का तालाब 755, अभयपुरा 414, गरडदा क्षेत्र मे 648 एमएम वर्षा रिकाॅर्ड की गई है।
हिण्डोली क्षेत्र के सबसे बडे बांध गोठडा मे चली 1 इंच की चादर, मेघ मल्लाहार के बीच छलक रहे जिले के 16 बांध, दो बडे बांध अभी भी खाली
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_d4061fbf0a81dd49a994975ca1bd7c56.jpg)