बूंदी । माहेश्वरी महिला संगठन का देव दर्शन कार्यक्रम

 पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा देव दर्शन का आयोजन किया गया । जिला अध्यक्ष संगीता मूंदड़ा ने बताया कि श्रावण माह में पूर्वी प्रदेश की 57 बहनों ने अयोध्या रामलला के दर्शन एवं हरियाली अमावस पर काशी विश्वनाथ के दर्शन किए । अयोध्या में रामलला ,हनुमानगढ़ नंदीग्राम, मणि पर्वत सूर्य कुंड आदि जगह का भ्रमण किया । काशी में हरियाली अमावस पर काशी विश्वनाथ के दर्शन किए तथा मणि मंदिर मानस मंदिर संकट मोचन हनुमान काल भैरव आदि जगहों का भ्रमण किया । सरयू नदी व गंगा नदी में स्नान व दीपदान सभी बहनों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया । कार्यक्रम में बूंदी जिले से 25 बहनों की उपस्थिति रही । प्रदेश अध्यक्ष मंजू भराडिया ,कुंती मूंदड़ा ,

 प्रदेश उपाध्यक्ष उर्मिला नुवाल, रेनू बहेड़िया , लक्ष्मी तोतला ,मधु जैथलिया, राधा मुंदड़ा, सविता मंडोवरा, कविता जाजू , रचना बाहेती, रेखा कहालिया, विनीता नुवाल , अनीता नुवाल, नीलम तोशनिवाल ,मेनका जाजू, सीमा गगरानी ,प्रीति लखोटिया, निर्मला काबरा ,कृष्णा मूंदड़ा , सीमा मंडोवरा ,शीला मंडोवरा आदि महिलाओं की उपस्थिति रही ।