बून्दी शहर के चुंगी नाके स्थित दधिमति माता मंदिर में अज्ञात चोरों ने सोमवार तड़के चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।
मंदिर के मुख्य पुजारी अंकुश भारद्वाज ने बताया कि सुबह 5 बजे नित्य दिनचर्या अनुसार जब मंदिर पहुँचा तो मुख्य मंदिर के ताले टूटे हुए थे व माता की प्रतिमा पर श्रंगारित आर्टिफिशियल गहने गायब थे।
पुजारी भारद्वाज ने बताया कि मंदिर में दान पेटी नही रखी जाती है वही चोर माता की प्रतिमा से हार, टिकला सहित अन्य आभूषण ले गए है व चोरी की वारदात को अंजाम देते समय चोरों ने माता के गले मे पहने हुए हार को खींचने का प्रयास किया है इससे माता के कान के नीचे का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि लगातर तीन साल से सावन माह में दधिमति माता मंदिर मे चोरी की वारदात हो रही है। सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने घटनाक्रम का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है