हर घर तिरंगा अभियान‘ के संबंध में रविवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में बैठक हुई।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में हर घर, प्रतिष्ठान और राजकीय कार्यालयों में तिरंगा फहराया जाए। स्वतंत्रता दिवस को उत्सव की तरह आयोजित किया जाए।
उन्होंने कहा कि अभियान के तहत 12 से 15 अगस्त तक खेल संकुल में तिरंगा मेला लगाया जाएगा। इसमें बूंदी एंव अन्य जिले की राजीविका अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की स्टाल्स लगाई जाए, साथ सेल्फी पॉइंट भी हो। साथ ही स्टाल्स पर आमजन को देने के लिए तिरंगा, पौधा भी उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने कहा कि 12 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत होगी। इसके तहत सोमवार को हायर सैकेण्डरी स्कूल परिसर से सुबह 9 बजे छात्र-छात्राओं की तिरंगा रैली निकाली जाएगी। इसके अलावा उपखंड एवं पंचायत स्तर पर तिरंगा यात्रा रैली निकाली जाएगी।