महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के साथ कई राज्यों में उपचुनाव की प्रक्रिया भी संपन्न हो चुकी है. प्रत्याशियों को इंतजार अब 23 नवंबर का है. वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े भी आ गये. महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए गठबंधन को बढ़त मिलने का अनुमान एग्जिट पोल ने लगाया है. एग्जिट पोल नतीजों के बीच फलोदी सट्टा बाजार का आकलन भी सुर्खियों में है.राजस्थान की 07 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव संपन्न हो चुका है. चुनाव बाद हार जीत के कयासों का बाजार जोरदार गर्म है. फलोदी सट्टा बाजार के सटोरिए भी एक्टिव हो गये हैं. उपचुनाव में बीजेपी को 4 से 5 सीटों पर जीत बताई जा रही है. वहीं, कांग्रेस और अन्य दल को एक-एक सीट पर जीत मिलने का अनुमान है. फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक खींवसर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को झटका लग सकता है.
फलोदी सट्टा बाजार का आकलन
- झुंझुनू --बीजेपी
- संलूबर-- बीजेपी का BAP से कड़ा मुकाबला
- खींवसर- बीजेपी का RLP से कड़ा मुकाबला
- रामगढ़- कांग्रेस
- देवली उनियारा- बीजेपी
- दोसा- बीजेपी का कांग्रेस से कड़ा मुकाबला
- चौरासी- BAP का बीजेपी से कड़ा मुकाबला
फलोदी सट्टा बाजार के सटोरियों का आंकलन ज्यादातर सटीक साबित हुए हैं. कई बार सटोरियों के आंकड़े गलत भी साबित हुए हैं. फलोदी सट्टा बाजार के सटोरियों ने माना है कि महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. वहीं, झारखंड में भी बीजेपी सत्ता हासिल करेगी.