कोचिंग सिटी कोटा में एक कोबरा सांप अपने नन्हे मुन्ने 2 बच्चों के साथ एक घर में जा धमका. यह देखकर मकान मालिक और उसके बड़े-बड़े बच्चे खौफ में आ गए. घबराए मकान मालिक ने बाद में इसकी सूचना स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को दी. इस पर वे वहां पहुंचे और कोबरा सांप और 2 बेबी कोबरा को पकड़कर उनको लाडपुरा के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. लेकिन इस दौरान वहां मौजूद लोगों की घिग्घी बंधी रही. कोबरा के परिवार को वहां निकाल देने के बाद उनकी सांस में सांस आई. जानकारी के अनुसार दिल को दहला देने वाला यह मंजर शहर के आंवली रोजड़ी इलाके में नजर आया. वहां जितेंद्र प्रजापति के मकान में एक कोबरा अपने पूरे कुनबे के साथ जा धमका. मकान में एक नहीं बल्कि तीन-तीन कोबरा नजर आने से वहां मौजूद मकान मालिक और उसके बच्चे खौफ में आ गए. मकान में दो छोटे बेबी कोबरा के बीच तीन फीट लंबा कोबरा सांप मौत बनकर रेंग रहा था. इन बेबी कोबरा की साइज 12-12 इंच के करीब थी.

कोबरा परिवार को लाडपुरा के जंगल में आजाद कर दिया

बाद में जितेंद्र प्रजापति ने आनन फानन में बच्चों सहित परिवार वालों को घर से बाहर निकाला. उसने स्नैक केचर गोविंद शर्मा को कोबरा परिवार के बारे में सूचना दी. उसके बाद स्नेक कैचर गोविंद शर्मा वहां पहुंचे और उन्होंने दो बेबी कोबरा तथा तीन फीट लंबे कोबरा सांप को रेस्क्यू किया. बाद में उनको लाडपुरा के जंगल में आजाद कर दिया. तब जाकर जितेन्द्र और उसके परिजनों राहत की सांस ली.