श्रावणी तीज मेला महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित 11 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत शुक्रवार को सुर संध्या "मिले सुर मेरा तुम्हारा" आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नई प्रतिभाओं को मंच दिया गया था।
गायकों ने रिमझिम बरसती बारिश के बीच शानदार गायकी का जादू बिखेरा। उन्होंने "पानी रे पानी तेरा रंग कैसा.. सावन का महीना पवन करे शोर.. धीरज धर ले मन समझाइ ले रे गोरी.. अब के सावन मे झूलेगे हम संग .. " सरीखे गीत सुनाते हुए रिमझिम बरसती बारिश में जोश दोगुना कर दिया। इक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था गीत को सुनाकर श्रोताओं की आंख नम कर दी। रफी साहब का गीत "वादियां मेरा दामन रास्ते मेरी बाहें ... सरीके गीतों ने सभी का दिल चुरा लिया।
मेला अध्यक्ष बसंत भरावा तथा सह संयोजक राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि ऐसी प्रतिभाएं जिन्होंने कभी सार्वजनिक मंच पर प्रस्तुतियां नहीं दी ऐसी छुपी प्रतिभाओं को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का अवसर प्रदान करते हुए मेले में भव्य मंच प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों का फिल्मों के मशहूर सावन के गीतों पर ज्यादा जोर रहा। सावन के गीतों को सुनकर सभी श्रोता साथ में झूमते गाते दिल से सराहना करते रहे। पिछले एक माह से मेला अध्यक्ष बसंत भरावा एवं गायक कलाकार नरेश कारा द्वारा सभी गायक कलाकारों का ऑडिशन लिया जा रहा था। जिसमे 35 प्रतिभागियों ने स्वर परीक्षण ऑडिशन में हिस्सा लिया था। जिसमें से विशेष प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागी ग्रांड फिनाले के लिए चयनित किए गए। आज उन सभी को उम्र के हिसाब से तीन वर्गों में बांटा गया। जिसमे से प्रथम और द्वितीय वर्ग का ग्रांड फिनाले आज संपन्न हुआ।
मेला सहसंयोजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि सभी कलाकारों ने रफी, मुकेश एवं लता के सुपरहिट गीतों की एक से बढकर एक प्रस्तुति देकर मेले के कार्यक्रम में आए। सभी श्रोताओं को नाचने झूमने पर मजबूर कर दिया।
गायन प्रतियोगिता में निर्णायक प्रमोद व्यास, बृजेश दाधीच और लीलाशंकर केरवाल रहे। जिन्होंने निर्णायक के रूप में कैटेगरी प्रथम और द्वितीय में प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं के नाम मेला समिति को दे दिए। जिनकी घोषणा और पारितोषिक मेला समापन 16 अगस्त पर की जाएगी।
मेला अध्यक्ष बसंत भरावा एवं संयोजक श्याम भरावा, सुनीता भरावा रूपाली भरावा, अलका दुलारी जैन कर्मयोगी, लक्ष्मी नारायण गर्ग ने सभी जजों को माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
आज के मुख्य अतिथि प्रहलाद गुंजल पूर्व विधायक, राखी गौतम नेता कांग्रेस पार्टी, मंजू मेहरा महापौर, सुमन शृंगी पूर्व महापौर को प्रशस्ति पत्र वितरित कर स्वागत किया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संगीत प्रेमी डॉ. विजय सरदाना, डॉ. एसडी शर्मा और एनके गुप्ता, अतिथि राजीव नायर, दिनेश शर्मा पैथोलॉजी लैब प्रभारी राम मंदिर चिकित्सालय का माल्यार्पण करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष बसंत भरावा द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।