बून्दी। बून्दी जिले मे मीड डे मिल योजना मे विधालयो मे खाघ सामग्री पहुंचाने के लिये खाघ सामग्री पहुंचाने का टेन्डर नही होने के कारण जिले के नैनवां ब्लाॅक के विधालयो मे जुलाई से सितम्बर तिमाही का पोषाहार अभी तक सप्लाई नही हुआ है। नतीजन शिक्षको को राशन की दुकाने के चक्कर लगाने पड रहे है और कही कही तो डीलरो ने विधालयो को राशन देेने से मना भी कर दिया है और शिक्षा विभाग के अधिकारी आंख मूंदकर बैठे हुये है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
शिक्षक संघ राष्ट्रीय नैनवा अध्यक्ष सुगनचंद मीणा और मिडिया प्रभारी पंकज जैन ने बताया कि पूरी सूचना सीबीईओ कार्यालय के पास होने के बावजूद बार बार सूचना मांगकर शिक्षको को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है विधालय तक खाद्यान्न पहुंचाने की जिम्मेदारी अधिकारियो की है लेकिन अधिकारी कभी शिक्षको को अन्य विधालय से तो कभी राशन डीलर के पास जाने के लिए कहते है लेकिन राशन डीलर के पास भी शिक्षक अपने निजी वाहन लेकर जाते हे तो उन्हे डीलर द्वारा मना कर दिया जाता है जिससे शिक्षक को मानसिक शारीरिक आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नोटिस के डर से कोई गांवों में तो कोई अन्य विद्यालयों में जाकर गेहूं उधार लेकर एमडीएम योजना का संचालन करना पड़ रहा है जो शिक्षको का सिर दर्द का कारण बना हुआ है। उच्च अधिकारियों को पूर्व में कई बार सीबीईओ कार्यालय नैनवा से सूचना भिजवा दी गई थी लेकिन अब तक पोषाहार विधालयो तक नही पुहंचा है। यहां तक कि कुछ विधालय में तो अप्रैल से जून का भी खाद्यान्न नही आने से शिक्षक अपने निजी वाहनों से खाद्यान्न लाकर योजना चला रहे है। इसी को लेकर शिक्षक संघ राष्ट्रीय नैनवा ने 3 दिन में पोषाहार की व्यवस्था नही होने पर एमडीएम योजना का संचालन नही करने की चेतावती दी है।