सुल्तानपुर. नगर में मेघवाल समाज द्वारा अध्यक्ष कजोड मेघवाल के नेतृत्व में लोक देवता बाबा रामदेव जी के जन्मोत्सव भाद्रपद शुक्लपक्ष द्वितीया पर राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर थानाधिकारी हरलाल मीणा को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सोंपा है । जहां ज्ञापन में समाज बंधुओ ने बताया कि बाबा रामदेव महाराज का जन्मोत्सव (भाद्रपक्ष शुक्लपक्ष द्वितीया बाबा री दूज) पर धूमधाम से उत्सव मनाया जाता है लेकिन राजस्थान सरकार द्वारा भाद्रपक्ष शुक्लपक्ष द्वितीया बाबा री दूज पर किसी प्रकार का राजकीय अवकाश घोषित नही किया जबकि  राजस्थान सरकार द्वारा भाद्रपक्ष शुक्लपक्ष दशमी तेजादशमी के दिन सम्मिलित रूप से अवकाश घोषित कर रखा है। जो कि मेघवाल समाज अनुसुचित जातियो के लिये भेदभाव का कार्य है। ऐसे में वर्तमान मे तेजादशमी (भाद्रपक्ष शुक्ल दशमी) व देवनारायण जंयती  (माघमास शुक्ल सप्तमी) के दिन दिये जा रहे अवकाश के तर्ज पर बाबा रामदेव के जन्मोत्सव भाद्र पक्ष शुक्ल द्वितीया (बाबा री दूज) पर भी राजकीय अवकाश घोषित किया जाए  । इस अवसर पर सचिव विक्रम कटारिया, महावीर चम्पावत,मुकेश उदयराज, हरिओम चांदसी,रवि मेघवाल, हरिशंकर मेघवाल, प्रदीप जाखडोंद, लोकेश हरिपुरा,शुभम चावण्डहेडी़,नीरज मेघवाल, सत्यराम मेघवाल आदि मोजूद थे