राज्य सरकार द्वारा विद्युत कटौती और कई तरह के विद्युत सरचार्ज लगाकर अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस नेता दिनेश जोशी के नेतृत्व में पाटन पोल ननदग्राम दरवाज़े गेट पर स्थानीय लोग और व्यापार संगठनों ने बिजली के बिलों की होली जलाई नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जन आक्रोश ने बिजली कटौती के खिलाफ बिगुल फूंक दिया प्रदर्शन में नंदग्राम पाटन पोल व्यापार संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र जैन नयापुरा व्यापार संघ के उपाध्यक्ष असलम बेग व्यापार संघ के थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष इमरान कुरेशी सलीम खान पंकज जोशी रहीम भाई मोहसिन खान बाबू भाई अरशद वारसी अप्सरा अंसारी सहित सेकड़ो लोग मौजूद रहे।