प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान शुद्ध आहार मिलाव पर वार के तहत खाद्य सुरक्षा टीम ने बुधवर और गुरूवार को दो दिन में शहर के रामपुरा और अग्रसेन बाजार में 90 दूकानों, प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया और खाद्य सामग्रियों के 27 नमूने लिए। सीएमएचओ डॉ जगदीश सोनी ने बताया कि निरीक्षण में टीम को शहर मे अधिकांश दुकानों के लाईसेंस बने पाए गए। लेकिन कर्मचारियों का मेडिकल सर्टिफिकेट एंव पेस्ट कंट्रोल सर्टिफिकेट कई दुकानों पर नहीं मिला। उन दुकानदारांे को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियम-32 के तहत नोटिस दिया जाएगा। टीम ने बोरखेडा स्थित एक रेस्टोरेंट का निरीक्षण कर विभिन्न खाद्य पदार्थों के 8 नमूने, नमकीन बनाने के कारखाने का निरिक्षण कर 9 नमूने व किराना स्टोर का निरीक्षण कर 8 नमूने खाद्य सुरक्षा एंव मानक अधिनियम के तहत लिए गये। बुधवार को रानपुर इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित एक तेल फैक्ट्री से दो नमूने तेल के लिए गए। इस तरह टीम ने 94 संस्थानों का निरीक्षण कर कुल 27 नमूने खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम के तहत लिए। सभी 94 नमूनो को खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला कोटा में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियम अनुसार विधिक कार्यवाही की जावेगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप अग्रवाल, चंद्रवीर सिंह जादौन और नितेश गौतम शामिल रहे।