बून्दी। बुधवार को बूंदी के एक दिवसीय दौरे पर आये जिले के प्रभारी व उर्जा मंत्री हीरालाल नागर का दौैरा एक बार फिर सर्किट हाउस मे तैनात किये जाने वाने जनरेटर को लेकर चर्चाओ मे आ गया है। इससे पूर्व भी उर्जा मंत्री के दौरे के समय सर्किट हाउस मे जनरेटर तैनात किया गया था।
बुधवार को जिले के प्रभारी व उर्जा मंत्री हीरालाल नागर के एक दौरे के बाद गुरूवार सुबह बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक पेज पर लिखा कि उर्जा मंत्री जी अपने अल्प समय की उपस्थिती के लिये बिजली की सुनिश्चितता के लिये आश्वस्त नही है दूूसरो को क्या आश्वस्त करेगे जनरेटर मंगाना पडा। शर्मा का कहना था कि उर्जा मंत्री अपने कम समय के बूंदी प्रवास पर भी बिजली आपूर्ति के प्रति आश्वस्त नही है सर्किट हाउस  मे जनरेटर मंगाना पडता है। 
वही अरबन बैक चेयरमेन सत्येश शर्मा ने भी लिखा कि माननीय ऊर्जा मन्त्री श्री हीरालाल नागर साहब जो हमारे प्रभारी मन्त्री भी है सर्किट हाउस बूंदी में वृक्षारोपण करने आये है वैसे सर्किट हाउस बूंदी शहर का वह स्थान है जहां सर्वाधिक पेड़ पौधे लगे हुए है। जनता भले ही बिजली कटौती का दंश झेल रही हो पर उर्जा मन्त्री जी को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो उसके लिये प्रशासन ने जनरेटर की सुचारू व्यवस्था कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह कर दिया है।