ग्रीन आर्मी वेलफेयर सोसाइटी कोटा के द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यू कॉलोनी गुमानपुरा कोटा के मल्टीपरपज पार्किंग में चारों ओर खाली पड़े क्षेत्र में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर जम्बू कुमार जैन ने कहा कि हमारी धरा की सुंदरता वृक्षों से ही होती है और वृक्ष सघन होंगे तो हमारा जीवन निरोगी और सुविधायुक्त होगा। कार्यक्रम में ग्रीन आर्मी से रितेश जैन, हरमीत सिंह, नरेंद्र जैन, रजनीश मोहता, अंकुर गोधा, राकेश बाफला, विद्यालय की प्राचार्या प्रतिमा गुप्ता, यूथ इको क्लब प्रभारी पूजा खैरवाल (उप प्राचार्य), कृष्ण कुमार शर्मा व्याख्याता, निशा जैन व्याख्याता, महेश पाल जादौन वरिष्ठ अध्यापक व विद्यालय के अन्य अध्यापक सहित सभी बालिकाओं ने जोश, उमंग और उत्साह से पौधारोपण किया. ग्रीन आर्मी वेलफेयर सोसाइटी कोटा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान सुविचार से प्रेरित होकर ग्रीन आर्मी वेलफेयर सोसाइटी कोटा द्वारा इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक महाअभियान के रूप में आगे बढ़ाया जा रहा है। विद्यालय की प्राचार्या प्रतिमा गुप्ता ने सभी छात्राओं को पेड़ों का महत्व समझाते हुए कहा कि पेड़ ही हमें ग्लोबल वार्मिंग जैसी दुर्घटनाओं से बचा सकता है, पेड़ों के कटने से धरती का तापमान बढ़ रहा है, पेड़ मिट्टी के कटाव को रोकते है, लेंड स्लाइड रोकने के लिए पेड़ आवश्यक है। टीम ग्रीन आर्मी ने छात्राओं व अध्यापक के साथ मिलकर 101 नीम, जामुन, गुलमोहर, शीशम, बादाम, कदम आदि के पौधों का रोपण किया।