हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस 2023 में होने वाले कर्नाटक चुनाव पर ध्यान लगा रही है। खबर है कि नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की एंट्री के बाद कांग्रेस ने दक्षिण भारतीय राज्य में उम्मीदवारों की सूची तैयार करने के लिए कहा है। खास बात है कि कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बीच तनातनी की खबरें सामने आती रही हैं।

खास बात है कि खड़गे के कमान संभालने के दौरान हुई बैठकों से शिवकुमार गायब रहे थे। अब संभावनाएं जताई जा रही हैं कि उम्मीदवारों के चुनाव से प्रदेश कांग्रेस में खींचतान हो सकती है, क्योंकि शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों ही नेता अपने वफादारों के लिए टिकट हासिल करने की कोशिश करेंगे।

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जारी है चुनावी तैयारियां

खबर है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के कई नेता टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं। कांग्रेस के बागियों में गंगू राम मुसाफिर, कुलदीप कुमार, सुभाष मंगलेट, तिलक राज, जगजीवन पाल, बीरू राम किशोर का नाम शामिल है। कहा जा रहा है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह नेताओं को एकजुट करने की कोशिश में लगे हैं।

मंगलवार और बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस की बैठकें हुईं। खड़गे के साथ हुई ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की मीटिंग्स में सिद्धारमैया भी मौजूद रहे थे। उन्होंने जानकारी दी, 'जल्द से जल्द स्क्रीनिंग कमेटी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जितना ज्यादा हो सके नवंबर के अंत तक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाना है। उन्होंने नवंबर के अंत तक सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों के सूची तैयार करने के लिए कहा है।'