कोटा. मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आमली झाड़ में 150 पौधे लगाए गए। अमृत महोत्सव मुख्यमंत्री वृक्षा रोपण एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानाचार्य नवल किशोर गुप्ता ने वृक्षारोपण कार्यक्रम पर संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवनदाता हैं प्रत्येक व्यक्ति को इस मिट्टी का कर्ज उतारने के लिए हर वर्ष 5 पौधे लगाने चाहिए, साथ ही स्थानीय विद्यालय के वृक्षारोपण प्रभारी महेंद्र जोशी द्वारा हरियालो राजस्थान के संबंध में महती जानकारी प्रदान की और ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि गिर्राज मीणा, समाज सेवक सुरेश सुमन, तेजकरण,कौशल किशोर, राजेश, रणजीत, और सभी शिक्षक,नवल किशोर गुप्ता,सत्यनारायण मीना, राजकुमार मेघवाल, महेंद्र जोशी, बालकिशन मेहर,स्नेह पालीवाल,जगदीश भारती,कल्पना गुर्जर, मोरध्वज नागर ,कमलेश खंडेलवाल,देवकी नंदन मालव, अशोक बैरवा,राहुल मोरे और बच्चे मौजूद रहे। सभी शिक्षको और बच्चों में पौधारोपण के प्रति अच्छी खासी रुचि दिखाई दी साथ ही पौधों की ऑनलाइन जियो टैगिंग की जा रही है।

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |