फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिशन (FADA) की ओर से बीते महीने में सभी तरह के वाहनों की बिक्री पर एक रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक July 2024 में किस कंपनी ने देशभर में सबसे ज्‍यादा दो पहिया वाहनों की बिक्री की है। कौन सी कंपनियों ने भारतीय बाजार में बिक्री के मामले में Top-10 में जगह बनाई है। आइए जानते हैं।

 FADA की ओर से बीते महीने वाहनों की बिक्री पर एक रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक किस कंपनी की कितनी बाइक और स्‍कूटर की बिक्री July 2024 में हुई है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

17 फीसदी बढ़ी बिक्री

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की ओर से भारतीय बाजार में वाहनों की बिक्री को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक July 2024 में देशभर में 1443463 यूनिट्स दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर July 2023 के मुकाबले 17.17 फीसदी ज्‍यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्‍यादा दो पहिया वाहनों की बिक्री हीरो मोटोकॉर्प की ओर से की गई है। इसके बाद टॉप-10 में होंडा मोटरसाइकिल, टीवीएस मोटर्स, बजाज ऑटो, सुजुकी मोटरसाइकिल, रॉयल एनफील्‍ड, यामाहा इंडिया, ओला, एथर और पियाजियो शामिल हैं।

Hero Motocorp

देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने July 2024 में कुल 399324 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने दो पहिया वाहन सेगमेंट में 29.37 फीसदी बाजार पर कब्‍जा

TVS Motors

भारत की दो पहिया वाहन निर्माता टीवीएस इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर रही। कंपनी ने बीते महीने में कुल 251140 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने दो पहिया वाहन सेगमेंट में 17.34 फीसदी बाजार पर कब्‍जा किया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने July 2023 में 213628 यूनिट्स बाइक और स्‍कूटर की बिक्री की थी।

Bajaj Auto

भारत की एक और प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने भी बीते महीने में कुल 161435 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने दो पहिया वाहन सेगमेंट में 11.90 फीसदी बाजार पर कब्‍जा किया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने July 2023 में 146633 यूनिट्स बाइक और स्‍कूटर की बिक्री की थी।