रामगंजमंडी में अमृत पर्यावरण महोत्सव के अंर्तगत वृहद वृक्षारोपण को लेकर तैयारियां जोरों पर है। बुधवार को शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के आव्हान पर एक पेड़ देश के नाम किए जाने वाले वृक्षारोपण का मुख्य कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय निमाणा और शहीद स्मारक के पास स्थित भूमि पर सुबह 7 बजे आयोजित होगा। जिसके चलते मंगलवार को उपखण्ड अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने तैयारियों का जायजा लिया।

अखलेश मेड़तवाल ने बताया कि निमाणा रोड़ महाविद्यालय के पास सगन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें करीब 10 हजार पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया जाएगा।कार्यक्रम की तैयारी को लेकर वृक्षारोपण महाअभियान के कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र गोदारा, उप जिला कलेक्टर अनिल सिंघल, भाजपा नेता नरेंद्र काला, कोटा स्टोन एसोसिएशन के सचिव अखिलेश मेड़तवाल, तहसीलदार नेहा वर्मा, उद्योगपति रमेशचंद, विकास अधिकारी प्रभुलाल वर्मा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी दीपक नागर, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एक्शन विष्णु दत्त लोढ़ा, सहायक अभियंता ज्वाला प्रसाद वर्मा, विकास वर्मा, स्पाइस बोर्ड के गौतम शर्मा, भानु शर्मा, तेजेंद्र शर्मा ने तैयारी को अंतिम रूप दिया और कार्यक्रम को भव्य बनाने का आव्हान किया।