कोटा के मंडाना टोल नाके पर आज तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई। बैलेंस बिगड़ने पर कार स्लिप लेन के डिवाइडर से टकराई। कार में चालक सहित उसकी पत्नी और दो बच्चे सवार थे। टोलकर्मियों ने कार को सीधा कर चारों को बाहर निकाला। घटना दोपहर करीब एक बजे के आस-पास की है।
कार में पति-पत्नी और दो बच्चे थे सवार
ताथेड़ के पास पीपल्दा गांव निवासी दीपक मेघवाल (32) ने बताया- पत्नी मीना 15 दिन पहले बेटी परी (6) और 9 महीने की साक्षी के साथ मंडाना के पास मांदलिया गांव अपने पीहर गई थी। बुधवार शाम को पत्नी और बच्चों को लेने ससुराल गया था। गुरुवार दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब रवाना हुआ।
टोलकर्मियों ने कार से निकाला बाहर
ससुराल से 6 किमी दूर मंडाना टोल आते ही कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। टोलकर्मियों ने कार को सीधा किया और सभी को बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी को भी ज्यादा चोट नहीं लगी। केवल मामूली खरोंच आई है।