कोटा. कनवास क्षेत्र सहित कहीं इलाकों में बारिश होने से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सलोनिया के परिसर एवं कमरों में पानी भरने से पुराना रेकॉर्ड पानी में भीग कर खराब हो गया। विद्यालय परिसर में पानी का निकास नहीं होने से विद्यार्थी एवं शाला स्टाफ को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि तेज बारिश होने के बाद यहां के हालात ऐसे है की विद्यालय परिसर में करीब एक से डेढ़ फीट पानी भर जाता है। विद्यालय में तीन कमरे हैं जिसमे सभी कमरों में पानी भर जाता है। कमरों की अलमारियों तक पानी पहुंचने से पुराना रेकॉर्ड भीगकर खराब हो गया। जिसे धूप में रखकर सुखाया गया। बारिश के पानी का निकास नहीं होने से आए दिन बारिश का पानी विद्यालय परिसर में भर जाता है। विद्यालय परिसर का ग्राउंड एवं कमरे मुख्य सड़क मार्ग से नीचे होने से सारा पानी विद्यालय में परिसर में भर जाता है। वहीं विद्यालय की छतों से पानी टिपकता रहता है जिससे तीनों कमरों की छत जर्जर होने से छतों का प्लास्टर गिरने लगा है। इससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय ग्राउंड एवं कमरे ऊंचे नहीं उठेंगे तब तक समस्या से निजात नहीं मिल सकेगी। हर वर्ष बारिश में विद्यालय के यही हालात रहते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से विद्यालय की दीवारों, छतों एवं ग्राउंड की ऊंचाई करवाने एवं मरम्मत करवाने की मांग की है।