Infinix Note 40X और POCO M6 Plus 5G दोनों ही बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन है। इनमें पावर के लिए फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी है। दोनों के बैक पैनल पर 108MP का कैमरा सेटअप दिया गया है। कुछ मामलों में ये फोन अलग हैं। यहां इन दोनों फोन का फीचर्स के लिहाज से कंपेरिजन करने वाले हैं।
Infinix Note 40X आज भारत में लॉन्च हो गया है। स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आया है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी है। फोन बजट सेगमेंट लॉन्च हुआ है। इस सेगमेंट में कई और फोन हैं जिनके साथ इसका कंपेरिजन किया जा रहा है। लेटेस्ट फोन POCO M6 Plus 5G से कई मामलों में समान हैं तो इनमें कुछ बड़े अंतर भी हैं। यहां दोनों ही फोन्स को फीचर्स के लिहाज से कंपेयर करने वाले हैं।
स्टोरेज वेरिएंट और प्राइस
Infinix Note 40X दो वेरिएंट में आता है। पहला 8GB+256GB जिसकी कीमत 14,499 रुपये है, जबकि 12GB+256GB को 9 अगस्त के बाद 15,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा। दोनों ही फोन फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।
POCO M6 Plus 5G तीन कलर ऑप्शन मिस्टी लेवेंडर, आईस सिल्वर और ग्रेफाइट ब्लैक कलर में आता है। इसमें दो स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं, इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है तो 8GB+128GB 13,499 रुपये में पेश किया गया था।
Infinix Note 40X vs POCO M6 Plus 5G स्पेक्स
प्रोसेसर- इंफिनिक्स नोट 40x में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट परफॉर्मेंस के लिए लगाया गया है। इसमें LPDRR4x रैम और USF 2.2 स्टोरेज मिलती है। जबकि, M6 Plus 5G Snapdragon 4 Gen 2 AE प्रोसेसर मिलता है।
डिस्प्ले- M6 Plus 5G में 6.79 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का सिक्योरिटी प्रोटेक्शन मिला हुआ है। डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। दूसरी तरफ, लेटेस्ट फोन में 6.78 FHD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है।
कैमरा- इंफिनिक्स के फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP का सेंसर मिलता है। पोको फोन में भी 108MP का ही सेंसर दिया गया है, लेकिन सेल्फी कैमरा इसमें इंफिनिक्स से बेहतर है। इसमें 13MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा है।
बैटरी/चार्जिंग- पोको के फोन में 33W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5030 mAh की बैटरी दी गई है, जबकि इंफिनिक्स के 5000mAh बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्चर से चार्ज होती है।