पीएम पद के साथ बांग्लादेश छोड़कर अवामी लीग की नेता शेख हसीना इंडिया पहुंच गई हैं. ऐसा बताया गया कि वह दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरी हैं. सूत्रों की मानें तो उन्होंने यहां रहने के लिए शरण तो नहीं मांगी है पर वह कुछ समय तक भारत में जरूर रहेंगी. वह यहां से लंदन (यूके) के लिए रवाना हो सकती हैं. बांग्लादेश में बवाल और बगावत के बाद भारतीय रेलवे ने सोमवार (पांच अगस्त, 2024) को बड़ा कदम उठाया है. रेलवे ने छह अगस्त तक के लिए बांग्लादेश को जाने वाली सभी ट्रेनें कैंसल कर दी हैं, जिनमें Kolkata-Dhaka-Kolkata Maitri Express भी शामिल है.