सुल्तानपुर.अपनी मांगें पूरी नहीं होने के कारण प्रदेशभर के राशन डीलर एक अगस्त से हड़ताल पर हैं। इस कारण राशन की दुकानों के बंद होने के कारण निर्धन लोग राशन लेने के लिए भटक रहे हैं। जबकि दुकानों पर स्टाक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। रविवार को चौथे दिन भी दुकानों के नहीं खुलने से राशन लेने आए निर्धन लोगों को वापस निराश लौटना पड़ा।डीलर संघ के तहसील अध्यक्ष राधेश्याम नागर ने बताया कि रविवार को सभी डीलरो ने बारा के तिसया मे राशन डीलर की हृदयाघात से मृत्यु होने पर उसके घर जाकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। उल्लेखनीय है कि खाद्य योजना के पात्र हर परिवार के हर सदस्य को पांच किलो के हिसाब से गेहूं मिलता है। लेकिन राशन विक्रेताओं द्वारा दुकाने बंद रखे जाने से लोगों को गेहूं नहीं मिल रहा है। हर महीने की पहली तारीख से ही गेहूं का वितरण शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार हड़ताल के चलते गेहूं नहीं मिला है। राशन डीलरों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी उनकी हड़ताल जारी रहेगी।