नमाना क्षेत्र भर में लगातार बरसात के चलते क्षेत्र के हरिपुरा श्यामु गांव के बीच निकल रही घोड़ा पछाड़ नदी की पुलिया पर 4 फीट पानी आ जाने से आवागमन हुआ बाधित।

बताया जा रहा है कि यह पुलिया काफी वर्षों पहले बनाई गई थी जो नीचे होने के चलते इस पर थोड़ी बरसात में ही पानी आ जाता है, लेकिन गांव वाले एक से डेढ़ फीट पानी में तो आवागमन करते हैं लेकिन पानी अधिक यानी 4 फीट करीब पानी आ जाने के बाद मार्ग अवरुद्ध हो जाता है और लोग जहां के जहां ही रुक रहते हैं।