बालोतरा, 10 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र सिवाना में आयोजित की गई।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने परिवादियों से रूबरू होकर उनकी परिवेदनाओं को सुना। साथ ही मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को परिवेदनाओं के निस्तारण के आवश्‌यक निर्देश प्रदान किए। 

जिला कलक्टर श्री यादव ने कहा कि जन समस्याओं को अधिकारी सर्वाेच्च प्राथमिकता दे, साथ ही उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर राहत देने का कार्य करें। 

इस दौरान जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 63 परिवाद प्राप्त हुए जिसमें से 11 परिवाद का मौके पर ही निस्तारण कर परिवादियों को राहत प्रदान की गई। जनसुनवाई में मुख्यतः पानी, बिजली सड्क एवं स्वच्छता से संबंधित परिवाद मिले। 

जनसुनवाई में उपखण्ड अधिकरी सुरेन्द्र सिंह खंगारोत, सिवाना तहसीलदार रामचन्द देवासी, बीडीओ दिनेश सिंह भारी, थानाधिकारी इमरान खान, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी महिपाल सिंह समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।