केरल के वायवाड में भूस्खलन के बाद तबाही मची है। इस हादसे में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच शनिवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने गृह राज्य केरल के वायनाड का दौरा किया। वायनाड दौरे के बाद शशि थरूर ने यात्रा के लिए सोशल मीडिया पर एक बयान दिया, जिसपर बवाल मच गया। दरअसल, केरल के तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद थरूर ने पोस्ट कर कहा 'वायनाड में एक यादगार दिन की कुछ यादें'। थरूर ने जैसे ही ये पोस्ट किया सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दुखद घटना के लिए यादगारशब्द का इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई।वही भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री की आलोचना की।मालवीय ने कहा कि शशि थरूर के लिए मौतें और आपदाएं यादगार हैं। पोस्ट का बचाव करते हुए थरूर ने कहा यादगार चीज वह होती है जिसे याद रखने की संभावना होती है।आलोचना का जवाब देते हुए थरूर ने 'यादगार' का अर्थ समझाने की कोशिश की। अपनी अंग्रेजी शब्दावली के लिए चर्चित थरूर ने कहा, सभी ट्रोल्स के लिए- 'यादगार' की परिभाषा कुछ ऐसा जो यादगार हो, उसे याद रखने लायक होना चाहिए या याद रखने की संभावना होनी चाहिए, क्योंकि यह विशेष या अविस्मरणीय है। मेरा बस इतना ही मतलब था