One UI 7 बीटा अपडेट भारत जर्मनी साउथ कोरिया यूएस यूके और पॉलेंड के यूजर्स के लिए 5 दिसंबर से रोलआउट होना शुरू हो गया है। नया अपडेट फिलहाल गैलेक्सी S24 सीरीज के स्मार्टफोन्स को ही मिला है। इसमें कंपनी ने कई नए फीचर्स की पेशकश की है। अपडेट में कैमरा कंट्रोल और कई नए यूआई एलिमेंट शामिल हुए हैं।

लंबे इंतजार के बाद One UI 7 बीटा अपडेट चुनिंदा मार्केट्स में गैलेक्सी स्मार्टफोन्स के लिए रोलआउट होना शुरू हो गया है। इस अपडेट में सैमसंग विजेट, ऐप आइकन और वर्टिकल ऐप ड्रॉअर के लिए नए फीचर्स की पेशकश कर रहा है। इसमें कुछ नए यूआई एलिमेंट्स भी शामिल किए गए हैं। साथ ही पहले की तुलना में कैमरा कंट्रोल बेहतर हुए हैं। अपडेट में क्या फीचर्स मिले हैं और किस तरह यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होने वाला है। आइए जानते हैं।

कहां रोलआउट हुआ One UI 7 बीटा?

One UI 7 बीटा भारत, जर्मनी, साउथ कोरिया, यूएस, यूके और पॉलेंड के यूजर्स के लिए 5 दिसंबर से रोलआउट होना शुरू हो गया है। नया अपडेट फिलहाल गैलेक्सी S24 सीरीज के स्मार्टफोन्स को ही मिला है। अगर आप अपडेट में मिले नए फीचर्स का आनंद लेना चाहते हैं, तो इसके लिए बीटा सैमसंग बीटा प्रोग्राम में खुद को रजिस्टर करना होगा। अपडेट को अन्य गैलेक्सी फोन्स के लिए Galaxy S25 लॉन्च के बाद रोलआउट किया जा सकता है।