सुल्तानपुर. यदि आपके वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) नहीं लगी है तो जल्द लगवा लीजिए। परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को एक मौका और दिया है। अब वे 10 अगस्त तक अपने वाहन पर एचएसआरपी लगवा सकते हैं। इसके बाद चालान की कार्रवाई होगी। इटावा पुलिस उपाधीक्षक शिवम जोशी ने बताया कि 10 अगस्त ऑन लाइन शुल्क जमा करवा कर वाहनचालक एचएसआरपी नम्बर प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन करवा ले, इसके बाद अगर किसी कारण से नंबर प्लेट नही लगी तो उसका सरकार के आदेशानुसार चालान नही काटा जाएगा। एचएसआरपी स्लॉट बुकिंग में कुछ कम्पनियों के स्लॉट ही नहीं मिल रहे। वही अधिकांश वाहन चालको को 100 किलोमीटर दूर के शोरुम पर स्लॉट मिल रहे है। ऐसे में वाहनचालक नजदीकी सम्बन्धित कम्पनियों के शोरुम पर चक्कर काट रहे है सुल्तानपुर नगर मे हीरो कम्पनी के मालिक अक्षय नामा ने बताया कि

सुल्तानपुर नगर में शोरुम पर इन दिनों बड़ी संख्या में दूर दूर से वाहनचालक एचएसआरपी नम्बर प्लेट लगवाने आ रहे है इन्होने पूर्व में रजिस्ट्रेशन करवाया था ।ऐसे में यहाँ दिनभर भीड़ लगी नजर आती है । 

इनका कहना-

राज्य सरकार और परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को एक और मौका देते हुए एचएसआरपी लगवाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 अगस्त कर दी है।वाहन चालक इसको लेकर गम्भीरता बरते क्योकि इसके बाद एमवी एक्ट के तहत चालान किया जाएगा।

      - शिवम जोशी ,इटावा पुलिस उपाधीक्षक