राजस्थान के नए बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार दोपहर जयपुर स्थित प्रदेश मुख्यालय पर विधि-विधान से पदभार ग्रहण कर लिया. इस खास मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, डिप्टी सीएम दिया कुमारी और राजस्थान की प्रभारी विजया राहटकर समेत कई वरिष्ठ नेता और मंत्री मौजूद रहे. राठौड़ के पदभार संभालते ही वसुंधरा राजे ने मंच से कहा कि हमें इनका कार्यकाल सफल बनाना है. सभी लोग एक साथ मिलकर किसी गुट को नहीं, बल्कि संगठन की कामयाबी के लिए काम करेंगे. राजे ने कहा, 'मैं केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने 'सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास' थीम को आगे बढ़ाने का कार्य मदन राठौड़ को सौंपा है. यह बहुत मुश्किल काम है. बहुत सारे लोग फेल भी हुए हैं. मगर मुझे विश्वास है कि आप इस दायित्व को अच्छे से निभाएंगे. मदन ने मेरे साथ किया है. मैं उनकी कार्य शैली को जानती और समझती हूं. ये धैर्यवान और कर्मठ कार्यकर्ता हैं. इसीलिए अब वे राज्यसभा के सदस्य होने के साथ ही भारत के सबसे बड़े प्रदेश के अध्यक्ष भी बन गए हैं. ये उसी धैर्य का परिणाम है.' पूर्व सीएम ने आगे कहा, 'राजनीति का दूसरा नाम उतार चढ़ाव है. हर व्यक्ति को इसी दौर से गुजरना पड़ता है. हर व्यक्ति के जीवन में पद, मद और कद. इन तीन चीजों पर सभी को ध्यान देने की जरूरत है. पद और मद स्थायी नहीं है. स्थायी है तो सिर्फ कद. अगर आप अच्छा काम करते हो तो लोग आपको याद करते हैं, जिससे कद बना ही रहता है. यदि पद का मद हो जाता है तो उसका कद कम हो जाता है. आज के दौर में यह होता रहता है. मुझे विश्वास है कि मदन राठौड़ कभी पद का मद नहीं करेंगे और आप लोगों को सिर आंखों पर लेकर आगे चलाने की बात करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. ऐसे ही व्यक्ति की हमारी पार्टी को जरूरत थी. मेरी नजर में सबसे बड़ा पद जनता का प्यार और विश्वास है, जिसे आपसे कोई नहीं छीन सकता.'
मदन राठौड़ ने संभाला राजस्थान बीजेपी के नए अध्यक्ष का पदभार, वसुंधरा राजे बोलीं- 'इनका कार्यकाल हमें सफल बनाना है'
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_2f68000c201282ed2d85a2b7a9d0a948.png)