सलेहा में हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती
होम /पन्ना सलेहा /मध्यप्रदेश
३/४/२०२३
सलेहा : महावीर जयंती जैन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है हर साल चैत मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है इस वर्ष ३ अप्रैल को पूरे देश में महावीर जी की जयंती मनाई गई
महावीर जी 24 में और आखिरी जैन ऋषि माने जाते हैं यह जैन धर्म के लिए सबसे शुभ दिन है
इसी अवसर पर सलेहा जैन धर्म प्रेमियों ने हर्षोल्लास से महावीर जन्मोत्सव मनाया जैन धर्म के महिला पुरूष वर्ग के अनुयायियों ने आज सोमवार को जैन मंदिर से। शोभायात्रा निकाली शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गयी सभी जैन धर्म पुरषों ने सफेद वस्त्र धारण किए थे शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण किया सभी जैन धर्म प्रेमियों ने शोभायात्रा में महावीर जी की अपने अपने घरों में के दरवाजे में पूजा अर्चना किया व जैन भक्ति गानों में थिरकते रहे जैन धर्म अनुयायियों ने नगर में फल वितरण किया इसी अवसर पर सलेहा भाजपा मंडल अध्यक्ष हरेंद्र त्रिपाठी व पदाधिकारियों ने न्यू बस स्टैंड सलेहा हनुमान जी मंदिर के सामने महावीर जी की शोभायात्रा की पूजा अर्चना कर फल वितरण किया