रावतभाटा जीवन रक्षक वाहन मे हो रही तस्करी नए नए हथकंडे अपना रहे तस्कर रावतभाटा मे मादक प्रदार्थ तस्करो ने अब तस्करी के लिए एंबुलेंस को भी नहीं छोड़ा एम्बुलेंस की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी, करते पुलिस ने 8 सौ पचास क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा,वही तस्करो को पुलिस द्वारा पीछा करने की भनक लगते ही तस्कर एंबुलेंस को जावरा क्षेत्र मे छोड़ मौके से फरार हो गए मामला शुक्रवार को रावतभाटा में सामने आया। जहां एंबुलेंस में बड़ी मात्रा में डोडा चूरा पाया गया। पुलिस ने शंका के आधार पर ड्राइवर का पीछा किया। जहां कोटा रोड पर एंबुलेंस खड़ी कर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एंबुलेंस सहित 40 कट्टो में भरा करीब 8 सौ पचास क्विंटल डोडा चुरा जब्त कर आगे की कार्रवाही शुरू की। कार्रवाही में यह रहे शामिल:- थानाधिकारी रायसल सिंह के सुपरविजन में हेड कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह, कमलेश विश्नोई, कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश, रमेश, पुष्पेंद्र का विशेष सहयोग रहा।
रावतभाटा जीवन रक्षक वाहन मे हो रही मादक प्रदार्थ की तस्करी रावतभाटा पुलिस की सूझभूझ से 8 सौ पचास क्विंटल डोडा चुरा एम्बुलेंस से हुआ बरामद
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_98cfb32859e59e0ded205f40b5d8a921.jpg)