लखनऊ। चुनाव खत्म होने के बाद अठारहवीं लोकसभा के गठन को लेकर शुक्रवार को एनडीए की बैठक दिल्ली में बुलाई गई, जिसमें भाजपा और उसके सहयोगी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया। बैठक में यूपी में भाजपा के सहयोगी दल रहे रालोद के प्रमुख जयंत चौधरी भी पहुंचे। इस पर समाजवादी पार्टी ने जयंत पर तंज कसा और भाजपा को झूठा करार दिया।समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने एक ट्वीट में कहा, ‘रालोद के मुखिया जयंत चौधरी  को मंच पर स्थान तक नहीं दिया गया, जबकि उनकी 2 सीटें हैं। वहीं 1-1 सीट वाले दलों के नेताओं को मंच पर साथ में बिठाया गया। भाजपा की जाट समाज से नफरत और स्व. चौधरी चरण सिंह जी एवं चौधरी अजीत सिंह जी के प्रति नाटकीय झूठे सम्मान का भंडाफोड़ हो गया है। जयंत चौधरी जी अगर सच में किसान हितैषी हैं तो उन्हें NDA से दूरी बनानी चाहिए और किसान हितों पर भाजपा के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। छोटे और नजदीकी लालच के चक्कर में अपने स्वाभिमान और किसान हितों का सौदा भाजपा से नहीं करना चाहिए’।