OnePlus ने कुछ दिन पहले Nord 4 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी की नॉर्ड सीरीज भारत में काफी पॉपुलर है जो किफायती कीमत में दमदार स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करती है। वनप्लस का यह फोन बिलकुल नए डिजाइन मेटल यूनिबॉडी के साथ पेश किया गया है। फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Plus Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।
प्रीमियम मिड रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord 4 की बिक्री आज से शुरू होनी है। यह स्मार्टफोन कुछ दिनों पहले ही इंडियन मार्केट नए लुक के साथ लॉन्च हुआ है। वनप्लस के नॉर्ड सीरीज के स्मार्टफोन भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं। OnePlus Nord 4 को क्वालकॉम के प्रोसेसर, 100W फास्ट चार्जिंग और AI फीचर्स के साथ 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा गया है। फीचर्स, परफॉर्मेंस और कीमत के मामले में वनप्लस का यह फोन कितना दमदार है। इसके रिव्यू में जानते हैं। सबसे पहले इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात कर लेते हैं।
OnePlus Nord 4 के स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर : Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3
डिस्प्ले : 6.74 इंच 1.5K AMOLED (120Hz रिफ्रेश रेट)
रियर कैमरा : 50 MP + 8 MP
सेल्फी कैमरा : 16 MP
रैम : 12GB
प्रोसेसर : 128GB और 256GB
बैटरी और चार्जिंग : 5500 mAh और 100W फास्ट चार्जिंग
डिजाइन
OnePlus Nord 4 के डिजाइन की बाट करें तो इसे यूनिबॉडी डिजाइन के साथ पेश किया गया है। फोन सॉलिड बिल्ड क्वालिटी और प्रीमियम लुक के साथ आता है। इसके डिजाइन की सबसे खास बात है कि इसे मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है। मेटल का होने के बाद फोन का वजन करीब 200 ग्राम ही है, जो हाथ में शानदार ग्रिप ऑफर करता है। इसके साथ ही फोन को देर तक इस्तेमाल करने में भी कम्फर्टेबल है।रियर पैनल की बात करें तो इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा सेंसर को हॉरिजेंटली प्लेस किया गया है। इस फोन में दो LED फ्लैश लाइट दी गई हैं। इसके साथ ही फोन के बॉटम में सिम ट्रे, टाइप सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिया गया है। दाएं तो पावर बटन के साथ वॉल्यूम रॉकर भी दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन बाएं ओर अलर्ट स्लाइडर दिया गया है। फोन के टॉप की बात करें तो यहां सेकेंडरी माइक के साथ IR सेंसर मिलता है।
वनप्लस का यह फोन तीन कलर ऑप्शन ऑब्सिडियन मिडनाइट, मर्करियल सिल्वर और ओसिस ग्रीन में आता है। हम इस फोन के सिल्वर कलर वेरिएंट का रिव्यू कर रहे हैं, जिसमें 2D लाइनिंग टेक्सचर डिजाइन मिलता है। इसके साथ वनप्लस का यह फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है। डिजाइन की बात करें तो फोन मिड रेंज में प्रीमियम लुक ऑफर करता है।