हिण्डोली ण् कस्बे के युवा समाजसेवी नितेश खटोड ने मंगलवार को 43 वां जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया। इस दौरान 43 जनों ने रक्तदान किया एवं 43पौधें लगाकर उन्हें पेड़ बनाने का संकल्प लिया। सोमवार को कस्बे के टांक वाटिका में मनाया गया जन्म दिवस पर आयोजित शिविर मे कोटा से ब्लड बैंक यूनिट की टीम यहां पहुंची। एवं रक्त संग्रहण का कार्य कियाए। यहां पर सुबह से ही युवा रक्तदान करने पहुंचे। इस दौरान तहसीलदार कमलेश कुमार कुलदीपए पंचायत समिति प्रधान कृष्णा माहेश्वरी ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। इसके बाद नितेश खटोड ने महावीर नगर मे 43 वें जन्मदिन के अवसर पर ट्री गार्ड सहित 43 पौधे रोपें व सार संभाल की जिम्मेदारी ली । इस दौरान खटोड़ के परिचत भी खूब पहुंचे। रक्तदान में शिविर में भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर सैनीए पार्षद जितेंद्र सिंह हाडाए चंद्रप्रकाश गूंजलएमहेश सोनीए नगर पालिका वाइस चेयरमेन ईश्वर सैनीए नरसिंह योगीएदुर्गा लाल नेताए राजकुमार नामाएमहेंद्र शर्माए महेश सोमाणीए शेरू दाधीचए कन्हैया लाल गुर्जरए श्रवण डाराए विजय नामधरानी ए भानु जैनए किंशु जेनए ऋतुराज पारीकएनरेश सुवालकाए दिलीप सिंहए विक्रम सिंहए नूतन शर्माए लोकेश सैनीए परमेश्वर सैनीए जगदीश मीणाएमहेंद्र गहलोतए गोविंद झंवरए महेंद्र गुजरए सन्दीप झंवरए शिवराज खींचीए हनुमान व्यासए मुकेश झंवरए शंकर मीणाए खेमराज धाबाईए लक्ष्मीकांत शर्माए दीपक कहारए महेश सोनीए सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे