अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के मोरानहाट शाखा ने मोरान राज्यीक चिकित्सालय के सभी कार्यरत महिला चिकित्सक तथा आठ नर्सों का दुपट्टा, मिठाईयां और गमले प्रदान कर विशेष अभिनंदन किया । शाखाध्यक्षा नीता मोर तथा शाखा सम्पादिका शीमा अग्रवाल के नेतृत्व में सम्मेलन के महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत मातृ दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया । कार्यक्रम के सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए शाखा नेतृत्व ने सभी शाखा सदस्याओं तथा चिकित्सालय प्रभारी को धन्यवाद प्रेषित किया ।