भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता टीवीएस की ओर से कई बेहतरीन बाइक्स और स्कूटर्स को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से पेश किए जाने वाले जुपिटर स्कूटर के नए वर्जन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। टीवीएस जुपिटर के नए वर्जन को कब तक और किन खासियतों के साथ लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।
भारतीय दो पहिया वाहन निर्माता TVS की ओर से जल्द ही नए जुपिटर को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। कई बदलावों के साथ इस स्कूटर को बाजार में लाया जा सकता है। इसमें किस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं। कंपनी की ओर से इसे कब तक लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
आएगा नया स्कूटर
टीवीएस की ओर से जल्द ही नया स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि नए स्कूटर की जगह टीवीएस की ओर से जुपिटर110 को ही अपडेट कर लॉन्च किया जाए। फेसलिफ्ट जुपिटर 110 के लॉन्च से पहले टीवीएस की ओर से ड्राइव का इनवाइट भेजा गया है। जिसमें नई एलईडी डीआरएल को दिखाया गया है। जिससे यह जानकारी मिल रही है कि टीवीएस के नए स्कूटर को कर्व डिजाइन वाली नई एलईडी डीआरएल के साथ लाया जाएगा।
कास्मैटिक बदलाव के साथ आएगा स्कूटर
अभी कंपनी की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि इसमें किस तरह के बदलाव किए जाएंगे, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि स्कूटर को नई डीआरएल, नई लाइट्स के साथ ही डिजाइन और ग्राफिक्स में बदलाव करके लाया जा सकता है। इसके अलावा स्कूटर में कुछ और फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। स्कूटर में नए कलर्स ऑप्शंस भी दिए जा सकते हैं।
इंजन में बदलाव की उम्मीद कम
नए टीवीएस जुपिटर के इंजन में बदलाव की उम्मीद कम है। इसमें मौजूदा 109.7 सीसी की क्षमता का इंजन ही दिया जा सकता है। जिससे इसे 7.77 बीएचपी की पावर और 8.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।
अगस्त में हो सकता है लॉन्च
फिलहाल टीवीएस की ओर से नए स्कूटर के लॉन्च की तारीख को लेकर जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे अगस्त के आखिर या सितंबर की शुरुआत तक लॉन्च किया जाएगा।