बूंदी 

बस स्टैंड जलसेवा से दीर्घकाल से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता मृदुल अग्रज दल के सदस्य यशवंत टेलर 34 वर्ष की सफल राजकीय सेवा के बाद बुधवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरच के संस्था प्रधान पद से सेवा निवृत्त हुए। इस अवसर पर गांव में आयोजित समारोह में टेलर को सम्मान पूर्वक विदाई दी गई । 

कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड वरिष्ठ अध्यापक पृथ्वी सिंह जी हाडा वह विशिष्ट अतिथियों में पीएमसी पीईईओ रामगंज के प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी नायक उच्च प्राथमिक विद्यालय रायता भंवरदा नानक पुरिया प्राथमिक विद्यालय चापरस ईटोडा के रहे विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरिप्रकाश जी नागर प्रोग्राम मै सभी ग्रामीण वासियो ने अधिक संख्या में उपस्थित होकर रिटायरमेंट के विदाई समारोह में अपनी उपस्थिति दी विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक श्रीमती सुनीता व्यास वह अध्यापक श्री राम प्रकाश जी मीणा शिवराज जी गोस्वामी अंकुर सिंह राठौड़ किशन लाल गोचर गजानंद कहारश्रीमती अरुणा श्रीमतीरेणु कंवर आंगनबाड़ी के सभी सदस्यगण वह बड़ी संख्या में ग्राम के लोगों ने विदाई समारोह में अपनी उपस्थिति दे इस अवसर पर सेवानिवृत प्रधानाध्यापक जी नेअपनी सेवाकाल के 34 वर्ष व अपने माता-पिता वह बहन की स्मृति मे केसहित37 वृक्ष टी गार्ड तथा चार पंखे विद्यालय को दिये 37 टी गार्डन में से 21 ट्रीगार्ड स्थानीय विद्यालय उमरच रायता वह उमरच गौशाला को दे देंगे वह अन्य पौधे मृदुल अग्रस सेवा दल के सहयोग से आवश्यकता वाले स्थान पर लगाए जाएंगे। ग्राम वासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक टेलर को ग्राम में घूमाकर दी।