दिल्ली में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से हुई 3 अभ्यर्थियों की मौत के बाद जयपुर  में भी बड़ा एक्शन देखने को मिला है. कोचिंग सेंटर्स को सीज करने के लिए जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर डॉ सौम्या गुर्जर खुद सड़कों पर उतर गई. यही नहीं, उन्होंने लापरवाही बरतने और नियमों का पालन ना करने को लेकर 2 कोचिंग सेंटर्स को सीज भी कर लिया. मेयर सौम्या गुर्जर ने कोचिंग सेंटर्स में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम, फायर एनओसी के दस्तावेज के साथ साथ बेसमेंट के आने-जाने वाले रास्तों की भी पड़ताल की. इस दौरान गुरु कृपा कोचिंग सेंटर्स और कलाम कोचिंग के बेसमेंट में संचालित हो रही क्लासेज को देख मेयर भड़क गई और तुरंत नोटिस देकर ताला लगवा दिया. निरीक्षण के दौरान मेयर सौम्या गुर्जर कई कोचिंग सेंटर्स के क्लासेज में जाकर स्टूडेंट्स से भी मिली. उन्होंने छात्रों से अपील की कि जहां एडमिशन ले, वहां पहले ये सुनिश्चित कर लें कि सुरक्षा के पूरे मापदंड हैं या फिर नहीं. मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा कि जयपुर शहर में संचालित सभी कोचिंग सेंटर्स की सुरक्षा, वहां की फायर एनओसी, फायर फाइटिंग सिस्टम के सर्वे और निरीक्षक करने के लिए एक टीम बनाई है. इसमें नगर निगम उपायुक्त, फायर उपायुक्त, जोन उपायुक्त के अलावा तकनीकी टीम के अधिकारी शामिल हैं, जो जल्द ही शहर का सर्वे कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे. इसके बाद लापरवाह कोचिंग संस्थाओं को नोटिस जारी किया जाएगा.