बूंदी जयपुर में आयोजित थोड़ा स्पोर्ट्स"स्टेट चैंपियनशिप में बूंदी के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिला खेल संकुल स्थित "उमंग जूडो-कराटे &आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र" बूंदी में27-28, जुलाई शनि-रविवार को दो दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें 50खिलाडिओ ने हिस्सा लिया। उमंग जूडो-कराटे &आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र, खेल संकुल की संचालिका सेसांई शिल्पा जैन एवं डायरेक्टर अभय जैन ने बताया कि आगामी 3-4, अगस्त को "थोड़ा स्पोर्ट्स "खेल का स्टेट चैंपियनशिप जयपुर में आयोजित होगी। "थोड़ा स्पोर्ट्स "के प्रदेश सचिव गिर्राज सैनी और ट्रेनर रोहित भाटी ने सभी खिलाड़ियों को "थोड़ा स्पोर्ट्स" खेल की बारिकियों को सिखाया और विस्तार से जानकारी दी।सेसांई शिल्पा जैन ने "थोड़ा स्पोर्ट्स" खेल के बारे में बताया कि यह खेल उत्तराखंड, श्री नगर, हिमाचल प्रदेश का मुख्य खेल है, जो "केंद्रिय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड"के छात्र-छात्राएं स्कूल स्तर पर खेल सकते हैं। ब्लैक बेल्ट पारस जैन ने बताया कि यह खेल "कराटे खेल"जैसे ही खेलते हैं, इसमें खिलाड़ीओ को "महाभारत काल "में (धनुष -बाण) चलाते वैसे ही खेलना पड़ता हैं। डायरेक्टर अभय जैन ने बताया कि 27-28, जुलाई को दो दिवसीय सेमिनार और स्टेट ट्रेयल में खिलाड़ीओ ने अच्छा प्रदर्शन किया। और अब बूंदी के खिलाड़ी जयपुर हिस्सा लेंगे। जैन ने बताया "थोड़ा स्पोर्ट्स" ट्रेडिशनल खेलो में खेला जाने वाला मुख्य खेल है ।इस खेल में स्टेट विजेता खिलाड़ी बिल्कुल निःशुल्क नेशनल जाएंगे।