बूंदी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को करीब आधा दर्जन लोगों ने बायपास रोड स्थित मीना मंदिर के बाहर चाय की थड़ी लगाने वाले सत्यनारायण गुर्जर पर पाइप और लाठियां से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। गंभीर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक हमलावर शाहरुख निवासी घसियारा मोहल्ला सब्जीमंडी के पिछे बूंदी के पिता की किसी बात को लेकर सत्यनारायण गुर्जर से कहासुनी हो गई थी, पिता ने जब घटना के बारे में अपने पुत्र को बताया तो मंगलवार को पुत्र अपने आधा दर्जन साथियों के साथ सत्यनारायण गुर्जर की थड़ी पर पहुंचा और वहां पहुंचकर सत्यनारायण गुर्जर के साथ मारपीट कर दी। जिससे सत्यनारायण गुर्जर के सिर सहित हाथ पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई है। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। फिलहाल, घायल की ओर से रिपोर्ट आने का पुलिस इंतजार कर रही है। हालांकि, पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

लगातार तीसरे दिन हुई वारदात
शहर में आए दिन हो रही चाकू बाजी व मारपीट की घटनाएं लोगों को चिंता में डाल रही है। बतादें, रविवार को बायपास रोड पर चाकू मारपीट की घटना हुई थी, उसके अगले दिन सोमवार को मीरां गेट पशु चिकित्सालय के बाहर चाकूबाजी की घटना हुई। वहीं, तीसरे दिन मंगलवार को बायपास रोड पर हुई मारपीट की घटना लोगों के लिए चिंता का सबक बन रही है। लोगों का कहना है की बूंदी शहर में अपराध लगातार बढ़ रहा है, मारपीट की घटनाओं सहित अवैध मादक पदार्थों की बिक्री भी शहर में लगातार बढ़ रही ह,ै जो चिंता का विषय है।