कोटा के समाजसेवी व वरिष्ठ कैंसर रोग सर्जन डॉ. कौशल गौतम के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर व अन्य सेवा कार्य किए गए। डॉ. कौशल गौतम ने स्वयं रक्तदान कर युवाओं को मोटिवेट किया। मेडिकल कॉलेज के पास स्थित आरोग्य कैंसर सेंटर पर आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढचढ कर रक्तदान किया। इस दौरान 80 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। डॉ. गौतम ने सभी रक्तदाताओं का अभिनंदन किया और उनका माल्यार्पण कर इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि रक्तदान कीजिए और मानवता के हित में सेवा को निरंतर आगे बढाते रहिए। रक्तदान करने से ना केवल आपका स्वास्थ्य ठीक रहता है बल्की कई लोगों के जीवन को भी बचाया जा सकता है। इस जन जागृति अभियान में ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों को जागृत करने की आवश्यकता है। यदि ग्रामीण क्षेत्र में लोग रक्तदान के महत्व को समझ पाएंगे तो हाडौती क्षेत्र में एक नई रक्तक्रांति का उदय होगा। उन्होंने सभी से आव्हान किया कि वह साल में दो या तीन बार रक्तदान कर ईश्वरीय कार्य में सहयोग करें। इसके साथ ही पौधारोपण व धार्मिक कार्यों का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में हर्षित गौतम, निशांत पारेता, प्रकाश गौतम, विभोर शर्मा सहित कई समाजसेवियों ने भी शिरकत कर अपनी भागीदारी निभाई।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं