लेटेस्ट लॉन्च JioBharat J1 4G के लिए अमेजन समेत रिलायंस डिजिटल और जियोमार्ट वेबसाइट पर सेल लाइव हो चुकी है। फीचर फोन में 2500 mAh की बैटरी दी गई है। फोन 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है। Jio ने अपने नए फोन में JioCinema को प्री-इंस्टॉल किया है। इसके अलावा यूजर Jio TV ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

रिलायंस जियो ने हाल ही में JioBharat J1 फीचर फोन को 4G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया है। यह फोन महज 1,799 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। अब फोन बिक्री के लिए अमेजन, रिलायंस डिजिटल और जियोमार्ट वेबसाइट पर आ चुका है। यह फीचर फोन कई खास स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया गया है। इसमें यूपीआई पेमेंट करने का भी ऑप्शन मिलता है।

यूपीआई सपोर्ट बनाता है खास

JioBharat J1 4G अपने फीचर्स की वजह खास फोन है। इसमें JioMoney के माध्यम से UPI पेमेंट करने की सुविधा मिलती है। UPI के अलावा, JioBharat J1 HD कॉलिंग और स्ट्रीमिंग सर्विसेज को सपोर्ट करता है। इसमें यूजर्स जियो सिनेमा के माध्यम से 455 से अधिक लाइव टीवी चैनलों का आनंद ले सकते हैं।

2,500mAh बैटरी और 23 भाषाओं का सपोर्टडिस्प्ले- Jio Bharat J1 4G में आपको नया डिजाइन मिलता है, जिसमें थोड़ा बड़ा फॉर्म फैक्टर और बड़ी स्क्रीन मिलती है। इसमें 2.8 इंच का डिस्प्ले है।