आदिवासी सवेधानिक जागृति मंच रावतभाटा द्वारा अंबेडकर लाईब्रेरी में मिटिग का आयोजन किया गया जिसमें आदिवासी भील समाज के युवाओ ने बेठक में भाग लिया और विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए निर्णय लिया गया जिसमे रेली का भी आयोजन किया जायेगा रेली मानव मंदिर ग्राउंट से राणा पूंजा स्टेडियम रावतभाटा पहुंचेगी जिसमे समाज के लोग शामिल होंगे राणा पूंजा स्टेडियम मे सभा का आयोजन किया जाएगा इसके उपखण्ड अधिकारी रावतभाटा से भी परमिशन ली गई