कोटा में मखदूम अलाउल हक फाउंडेशन के जेरे अहतमाम उर्स मखदूम अशरफ संपन्न हुआ प्रवक्ता मोहम्मद चांद घोसी ने जानकारी देते हुए बताया की सदारत सय्यद महफूजुर्रहमान व सैयद तफज्जुल रहमान इमाम जामा मस्जिद ने की । हुजूर शेखे तरीकत सैयद मोहम्मद जिलानी अशरफ ने रूहानी तौर पर उर्स ए मखदूम अशरफ की सरपरस्ती की। और उर्स के सदर - इल्यास अंसारी ने बताया की इसमें किछौछा शरीफ (UP) से आए हुए मेहमान सय्यद अहमद अशरफ ने हज़रत मखदूम अशरफ की जीवनी पर प्रकाश डाला और बताया कि सिमनान के तख्तो ताज व हुकूमत को छोड़कर हिंदुस्तान आए फकीरी और दुर्वेशि इख्तियार कि सूफियत को आम किया लोगों के दिलों पर राज किया। नायब सदर हाजी - सदाकत अंसारी ने बताया की मौलाना सईद मुख्तार ने अवलियाए किराम की फजीलत बयान की ।मुफ्ती सलीमुल कादरी ने लोगों को अवलिया इकराम से जुड़कर रहने की ताकीद की। उर्स कमेटी के कैशियर- इरफान घोसी ने बताया की मौलाना अमानुल्लाह अशरफी ने कहा मखदूम अशरफ के मजार ए मुकदस से आज भी सभी धर्मों के लोग आते हैं व पूरी दुनिया में आज भी उनका फेज़ जारी है उर्स कमेटी के सदर- इलियास भाई मालवा फर्नीचर ,नायब सदर - हाजी सदाकत हुसेन नेशनल टेलर,सचिव- मोहम्मद यूसुफ , कैशियर - इरफान घोसी पार्षद ने आए हुए मेहमानों का इस्ताबाल कर एज़ाजी सनद से नवाजा व कोटा शहर के मसाजिदों के इमाम का फूल हार पहनाकर इस्तकबल किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष - काजी मौलाना अलाउद्दीन अशरफी ने इज्तेमाई दुआ की हिंदुस्तान में अमन और चैन बना रहे व अच्छी बरसात की दुआ की और मौलाना आसीमुल अशरफी ने आए हुए में मेहमानों का शुक्रिया अदा किया हजारों की तादाद में आए हुए लोगों ने मिलकर लंगर खाया ।इस अवसर पर फाउंडेशन के मेंम्बरान हाजी अब्दुल सलाम, ग़ालिब मुस्लिम ,चांद घोसी ,अनवर अशरफी इकराम अशरफी, शरीफ भाई, इरफान अंसारी, शाहिद अंसारी, साहिल मिर्जा ,वसीम मेहंदी, राजा भाई उर्स की तमाम जिम्मेदारी को संभालते हुए उर्स को कामयाब किया।