Xiaomi Mix Flip को कुछ दिन पहले ही चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया गया था। यह शाओमी का पहला क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन है। कंपनी के एग्जिक्यूटिव ने इसके ग्लोबल लॉन्च की जानकारी दी है। यह फोन 15 अगस्त को ग्लोबल मार्केट में एंट्री ले सकता है। फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया जाएगा। यही चिपसेट चाइनीज वेरिएंट में भी मिलता है।
Xiaomi Mix Flip को इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था, यह स्मार्टफोन निर्माता की ओर से पहला क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन है, इसके साथ ही Xiaomi Mix Fold 4 और Redmi K70 Ultra भी लॉन्च किए गए हैं। अब इनके ग्लोबल मार्केट्स में आने की खबरें आने लगी हैं।
आने वाले कुछ हफ्तों में इस फोन को वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के एक कार्यकारी ने Xiaomi Mix Flip की लॉन्च डेट और रिटेल प्राइस का खुलासा किया है। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है और इसमें 4.01 इंच की AMOLED बाहरी स्क्रीन दी गई है।
Xiaomi Mix Flip की कीमत, लॉन्च डेट (एक्सपेक्टेड)
Xiaomi के बुल्गारिया के कंट्री मैनेजर ने मोबाइल बुल्गारिया को यूरोप में Xiaomi Mix Flip के लॉन्च की पुष्टि की। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मार्टफोन 15 अगस्त के बाद पूर्वी यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इससे पता चलता है कि Xiaomi Mix Flip को अगस्त के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी के एग्जिक्यूटिव का हवाला देते हुए रिपोर्ट ने कहा कि Xiaomi Mix Flip की कीमत यूरोप में BGN 2,600 (लगभग 1,20,800 रुपये) होगी। यह यूरोप में सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 की कीमत से काफी ज्यादा है, जिसकी शुरुआती कीमत EUR 1,200 (लगभग 1,09,300 रुपये) है। चीन में मिक्स फ्लिप का बेस स्टोरेज CNY 5,999 (लगभग 69,300 रुपये) से शुरू होता है।